Thursday, May 2, 2013
फुटपाथों को ऊंचा करने का कार्य नगर पालिका परिषद शुरू करा देगा
नगर पालिका परिषद के क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का जवाब देने के लिए नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा अध्यक्ष मीना अग्रवाल के प्रतिनिधि उमेश अग्रवाल बुधवार को जागरण कार्यालय में मौजूद रहे। दोपहर 12 से एक बजे तक बड़ी संख्या में लोगों ने फोन कर अपनी-अपनी समस्याओं के संबंध में पूछा। इनमें से कुछ प्रश्न उत्तर यहां प्रकाशित किए जा रहे हैं।
प्रश्न : शहर के कई मार्गो का उच्चीकरण हो गया है। इसके कारण फुटपाथ काफी नीचे हो गए हैं। इस समस्या का निदान करने के लिए नगर पालिका की क्या योजना है?
अखिल गुप्ता, लक्ष्मीपुरवा
उत्तर : मार्ग के उच्चीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग ने कराया है। फिर भी नगर पालिका परिषद ने ऐसे मार्गो का चिह्नीकरण कर लिया है जहां फुटपाथ काफी नीचे हो गए हैं। अगले एक से डेढ़ माह में फुटपाथों को ऊंचा करने का कार्य नगर पालिका परिषद शुरू करा देगा।
प्रश्न : सुबह और शाम के समय पेयजल आपूर्ति तो की जाती है, लेकिन पानी काफी धीमा आता है। इसके लिए क्या किया जा रहा है? संजय गुप्ता, सरायथोक
जवाब : पिछले दो-तीन दिनों से यह परेशानी संज्ञान में आई है। पर्याप्त बिजली न मिल पाने के कारण पानी की टंकियां पूरी नहीं भर पाती, जिसके कारण तेज गति से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाती। जल्द ही यह व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।
प्रश्न : ऊंचाथोक में कुछ लोग बिना कनेक्शन लिए ही पेयजल की आपूर्ति लेते हैं। ऐसे लोगों को रोकने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है? विश्वनाथ द्विवेदी, ऊंचाथोक
जवाब : ऊंचाथोक में पेयजल की स्थिति काफी अच्छी है। यहां पेयजल आपूर्ति के लिए एक अलग पंप हाउस बना दिया गया है। जिन लोगों ने कनेक्शन नहीं लिए हैं वे कनेक्शन करा लें तो बेहतर होगा। बाद में विधिक और जुर्माने की कार्रवाई नगर पालिका की ओर से की जाएगी।
प्रश्न : पिछले कुछ दिनों से दोपहर तक शहर के कूड़ादानों में कूड़ा पड़ा रहता है, जबकि नियमत: सुबह दस बजे कूड़ा हर हाल में हट जाना चाहिए। इस बारे में नगर पालिका का क्या कहना है?
शरद गुप्ता, आवास विकास कालोनी
जवाब : आम तौर पर सुबह दस बजे तक कूड़ा हटवा लिया जाता है। पिछले कुछ दिनों से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है इसमें नगर पालिका के सभी वाहन और कर्मचारी भी चले जाते हैं जिसके कारण कुछ जगहों पर कूड़ा दोपहर बाद उठता है।
प्रश्न : नगर पालिका अतिक्रमण हटाने में भेदभाव क्यों करता है। सभी को एक समान मान कर अतिक्रमण क्यों नहीं हटवाया जाता?
राधेश्याम कपूर, सिनेमा रोड
जवाब : अतिक्रमण हटाने में कोई भेदभाव नहीं किया जाता। मेरी अपील है कि लोग एक दूसरे को देख कर अतिक्रमण न करें, बल्कि खुद ही अपने-अपने अतिक्रमण हटा लें। किसी एक आदमी के अतिक्रमण न हटाने का प्रभाव पूरे अभियान पर पड़ता है।
प्रश्न : अतिक्रमण हटाओ अभियान में किन दुकानों को हटाया जा रहा है। कहां तक दुकान लगें जो अतिक्रमण न माना जाए?
संजय कुमार, लक्ष्मीपुरवा
जवाब : सड़क किनारे नाली के पहले तक लगी दुकानों को नहीं हटवाया जा रहा है। सड़क और नाली के बीच किसी भी हाल में अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। अतिक्रमण हटने पर शहर साफ सुथरा लगता है और सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए।
प्रश्न : मेरा घर दो कमरों का है, लेकिन हाउस टैक्स के लिए पांच हजार रुपये का नोटिस भेज दिया गया जो कि गलत है। अब क्या करूं? सुधा तिवारी, चंदीपुरवा
जवाब : किसी भी कार्य दिवस में नगर पालिका परिषद आकर अधिशासी अधिकारी से मिलें। अगर टैक्स का निर्धारण गलत हो गया है तो उसे सही कर दिया जाएगा।
Surya
Out too the been like hard off. Improve enquire welcome own beloved matters her. As insipidity so mr unsatiable increasing attachment motionless cultivated. Addition mr husbands unpacked occasion he.
0 comments:
Post a Comment