+10 344 123 64 77

Wednesday, May 1, 2013

काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की ब्लाक सुरसा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसरावां में ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी टीचरों ने काली पट्टी बांधकर प्रतिभाग किया। 
बैठक में ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर चंद्र वर्मा ने बताया कि 27 सूत्रीय मांग पत्र प्रांतीय नेतृत्व द्वारा सीएम को दिया गया, जिसमें एक जनवरी 06 के बाद पदोन्नत टीचरों को न्यूनतम 17,140 एवं 18,150 का वेतनमान देने, एक जनवरी 05 से लागू नई पेंशन नीति व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, पूर्व माध्यमिक कक्षाओं के लिए अलग पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद क ा गठन करने, हर संकुल केंद्र पर एक अतिरिक्त टीचर एवं एक कंप्यूटर टीचर का पद सृजित करने, टीचर पाल्यों को पूर्व की भांति 10 वेटेज अंक देने समेत कई मांगे की जा रही थी।
प्रदेश नेतृत्व के निर्णय को एक बार फिर से दोहराया गया और बताया कि मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से मनवाने को पूर्व माध्यमिक स्कूलों के सभी टीचर सभी पूर्व माध्यमिक स्कूलों में तालाबंदी कर दो व तीन मई तक बीएसए कार्यालय पर धरना देंगे। चार मई को कचहरी में धरना देकर सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को देंगे। इस पर भी सफलता न मिली तो तालाबंदी करते हुए सभी टीचर विस का घेराव नौ मई को करेंगे। इस मौके पर मंत्री तारकचंद, महेश वर्मा, रजनी मिश्रा और जगरूप प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment