+10 344 123 64 77

Saturday, May 4, 2013

अब गैस सिलेंडर को अतिरिक्त धनराशि

हरदोई। मिड-डे मील के तहत स्कूलों में रसोई गैस सिलेंडर को अब अतिरिक्त धनराशि मुहैया कराई जाएगी। परियोजना निदेशक ने स्कूलों से खर्च का विवरण मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। 
मिड-डे मील योजना के तहत स्कूलों में भोजन पकाने को रसोई गैस की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए सब्सिडी के सिलेंडर मुहैया कराए जाते थे, पर 18 सितंबर 12 से सिलेंडर की दरों में वृद्धि कर दी गई। इससे स्कूलों को अतिरिक्त धनराशि व्यय करनी पड़ी। परियोजना ने 18 सितंबर 12 से मार्च 13 तक की अवधि में मिड-डे मील पर प्रयुक्त हुए सिलेंडरों की संख्या और उस पर व्यय की अतिरिक्त धनराशि की व्यय की सूचना परियोजना से तलब की गई है। परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने बीएसए को जारी आदेश में कहा कि एक सप्ताह के अंदर सूचनाएं मुहैया कराई जाएं, ताकि अतिरिक्त व्यय की गई धनराशि का आवंटन किया जा सके। बीएसए देवेंद्र स्वरूप ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को सूचनाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं

0 comments:

Post a Comment