हरदोई। मौसम के तीखे तेवरों से बुधवार को पारा एक डिग्री और चढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। ऐसे में लोगों को आसमान से आग बरसने जैसा अहसास होने लगा है। मौसम के तेवर यूं ही जारी रहे, तो इस बार में तापमान का स्तर नए रिकार्ड बनाकर लोगों को काफी परेशान कर सकता है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही पारा चढ़ना शुरू हो गया। इससे हैंडपंपों से सांय-सांय की आवाज आने के साथ ही पानी की उपलब्धता पर असर पड़ने लगा है। तालाब एवं पोखरों के सूखने के साथ ही पशु-पक्षी भी पेयजल के लिए बेहाल हो रहे हैं। किसानों को पालतू जानवरों के पेयजल के लिए विशेष प्रबंध करने पड़ रहे हैं। आज तेज धूप के चलते भीषण गर्मी का अहसास हुआ, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। जब हवा ने अपने तेवर कड़क कर लिए, तो लोग खासे परेशान नजर आए। इस दौरान कोई गन्ने के ठेले के पास तो कोई कोल्डड्रिंक की दुकान के पास नजर आने लगा।
हर कोई गर्मी से निजात पाने को गला तर कर रहा था। वहीं गर्म हवाओं से लोगों के चेहरों की रंगत उड़ी रही। ऐसे में दोपहर के समय में सड़कों पर सन्नाटे का माहौल बन गया, क्योंकि लोगों को धूप में बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही और जो लोग जरूरी काम से बाहर निकल रहे, वह धूप और लपट से बचने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं। गर्मी के अहसास से पसीना-पसीना रहे लोगाें को शाम के समय में भी कोई खास राहत नहीं मिल पाई। पंखे गर्म हवा फें क रहे हैं। मौसम वेधशाला के प्रभारी जयशंकर मिश्र ने बताया कि तेज धूप के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है।
आज तापमान का अधिक तम स्तर 41.0 एवं न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि हवाएं भी गति पकड़े हुए हैं, जिससे लपट के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। आज पछुआ हवाओं की गति 7 किलो मीटर प्रतिघंटा के आसपास रही। मौसम के तेवरों से ऐसा लग रहा कि आने वाले दिनों में तापमान का स्तर और भी बढ़ेगा, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी परेशान होना पड़ेगा ।
गर्मी बढ़ने के साथ ही पारा चढ़ना शुरू हो गया। इससे हैंडपंपों से सांय-सांय की आवाज आने के साथ ही पानी की उपलब्धता पर असर पड़ने लगा है। तालाब एवं पोखरों के सूखने के साथ ही पशु-पक्षी भी पेयजल के लिए बेहाल हो रहे हैं। किसानों को पालतू जानवरों के पेयजल के लिए विशेष प्रबंध करने पड़ रहे हैं। आज तेज धूप के चलते भीषण गर्मी का अहसास हुआ, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। जब हवा ने अपने तेवर कड़क कर लिए, तो लोग खासे परेशान नजर आए। इस दौरान कोई गन्ने के ठेले के पास तो कोई कोल्डड्रिंक की दुकान के पास नजर आने लगा।
हर कोई गर्मी से निजात पाने को गला तर कर रहा था। वहीं गर्म हवाओं से लोगों के चेहरों की रंगत उड़ी रही। ऐसे में दोपहर के समय में सड़कों पर सन्नाटे का माहौल बन गया, क्योंकि लोगों को धूप में बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही और जो लोग जरूरी काम से बाहर निकल रहे, वह धूप और लपट से बचने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं। गर्मी के अहसास से पसीना-पसीना रहे लोगाें को शाम के समय में भी कोई खास राहत नहीं मिल पाई। पंखे गर्म हवा फें क रहे हैं। मौसम वेधशाला के प्रभारी जयशंकर मिश्र ने बताया कि तेज धूप के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है।
आज तापमान का अधिक तम स्तर 41.0 एवं न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि हवाएं भी गति पकड़े हुए हैं, जिससे लपट के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। आज पछुआ हवाओं की गति 7 किलो मीटर प्रतिघंटा के आसपास रही। मौसम के तेवरों से ऐसा लग रहा कि आने वाले दिनों में तापमान का स्तर और भी बढ़ेगा, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी परेशान होना पड़ेगा ।
0 comments:
Post a Comment