+10 344 123 64 77

Friday, May 3, 2013

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को जिंदपीर चौराहे से रेलवेगंज तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

 सड़कों पर फैले अतिक्रमण से लग रहे जाम की समस्या के निस्तारण को शहर में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को जिंदपीर चौराहे से रेलवेगंज तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके चलते पटरी दुकानदारों से लेकर सड़क के फुटपाथ पर कब्जा जमाए लोगों में हड़कंप मच गया।
सिटी मजिस्ट्रेट शिवरतन लाल वर्मा एवं पालिका ईओ संजय मिश्रा के निर्देशन में पालिका का बुलडोजर शुक्रवार को खूब गरजा और कई अतिक्रमण ढहा दिए। करीब एक दर्जन लोगों से 21 हजार जुर्माना भी वसूल किया गया। ज्ञात हो कि शहर की लगभग सभी सड़कों पर अतिक्रमण है, जिससे यातायात सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा है। जिसको लेकर शहर में पिछले कुछ दिनों से नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोगों में खलबली मची हुई है। शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट शिवरतनलाल वर्मा तथा पालिका ईओ संजय मिश्र के निर्देशन में पालिका की अतिक्रमण हटाओ टीम द्वारा जिंदपीर चौराहे से रेलवेगंज तक अतिक्रमण हटवाया गया।
इस दौरान दुकानों के बाहर फुटपाथ तक सामान फैलाए रखने वालों पर जुर्माना किया गया और कइयों का सामान भी जब्त कर लिया। पालिका ने करीब 21 हजार रुपयेे का जुर्माना वसूला है। वहीं कई दुकानदार तो पालिका का बुलडोजर देखते ही दुकान उठाकर भाग गए। अभियान के दौरान लोगों में अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस बाबत ईओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता रहेगा। घंटाघर रोड पर बसे ंखड़ी कर यातायात को अवरोधित करने वालों पर जुर्माना कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment