बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य जैसे जैसे गति पकड़ रहा है। नए नए मामले सामने आ रहे हैं। इंटर भौतिक विज्ञान की उत्तर पुस्तिका में एक परीक्षार्थी ने सौ का नोट रख दिया। गुरु जी ने अंक दिए या नहीं लेकिन पूरी टोली की चाय जरूर आ गई।
बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में रुपये निकलना, गुरु जी पास करने की अपील करना आदि काफी पुराना है। हर साल नए नए मामले सामने आते हैं। कहीं कोई गाना लिखता है तो कहीं कोई दिल का हाल सुना देता है। 26 अप्रैल से शुरू हुए मूल्यांकन कार्य अभी गति नहीं पकड़ पा रहा था, लेकिन मामले सामने आने लगे हैं। बुधवार को राजकीय इंटर कालेज मूल्यांकन केंद्र पर टोली नंबर 40 में भौतिक विज्ञान की उत्तर पुस्तिका में 100 का नोट निकला। सूत्रों के अनुसार परीक्षार्थी ने लिखा था कि उसे अनुमान है कि उसके दो या तीन अंक कम हो सकते हैं ऐसे में गुरु जी सेवा स्वीकार कर उसके ऊपर दया करें। परीक्षार्थी ने नोट को चिपकाया था। वह पास होगा या नहीं यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का चाय नाश्ता जरूर हो गया। उपनियंत्रक सियाराम निर्मल ने इस बात से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि यह उनकी जानकारी में नहीं है। किसी उत्तर पुस्तिका में रुपये आदि निकलते हैं तो उन्हें सीज करवा दिया जाता है।
gazab h
ReplyDelete