Wednesday, May 1, 2013
1180 में 720 ने कराई काउंसिलिंग
हरदोई, कार्यालय संवाददाता: परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशक चयन प्रक्रिया के लिए आवेदकों की काउंसिलिंग कराई गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार शाम तक 720 आवेदकों की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान भारी भीड़ के चलते इंतजाम कम पड़ गई और पूरे गहमा गहमी रही।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला, स्वास्थ्य शिक्षा व कंप्यूटर आदि के लिए 460-460-460 अनुदेशकों की कुल 1380 नियुक्ति होनी है। आनलाइन आवेदन प्रक्रिया में मेरिट में स्थान पाने वाले आवेदकों की डायट में काउंसलिंग कराई गई। जिसके लिए 14 काउंटर बनाए गए थे, एक शिकायत प्रकोष्ठ का काउंटर बनाया गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनोद कनौजिया ने बताया कि काउंसलिंग में कला शिक्षा में सामान्य के 110,पिछड़ा वर्ग के 71 व अनुसूचित जाति के 28। शारीरिक शिक्षा में सामान्य के 29, पिछड़ा वर्ग के 65, अनुसूचित जाति के 26। कंप्यूटर में सामान्य के 28, पिछड़ा वर्ग के 15 व अनुसूचित जाति के छह। गृह शिल्प में सामान्य के 53, पिछड़ा वर्ग के 18 और अनुसूचित जाति के 18। उद्यान विज्ञान में सामान्य के 10 और कृषि में सामान्य के 26, पिछड़ा वर्ग के 14 व अनुसूचित जाति के 13 आवेदकों ने भाग लिया। वहीं काउंसिलिंग को लेकर सुबह से ही भारी भीड़ जमा रही।
114 ने शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज कराई शिकायत
मेरिट और चयन सूची को लेकर पूरे दिन बवाल होता रहा। ऐसे बहुत से आवेदक आए जिनकी मेरिट अधिक थी और उनसे नीचे वालों का सूची में नाम था। कुछ ने तो हंगामा भी काटा। बाद में उन्हें शिकायत प्रकोष्ठ में प्रत्यावेदन करने की बात कहकर समझाया गया। शिकायत प्रकोष्ठ में ऐसे 114 ने शिकायत दर्ज कराई।
..तो अभी और गिरेगी मेरिट
अनुदेशक चयन प्रक्रिया में कुछ अंकों से पीछे रहे आवेदकों के लिए कम उपस्थिति राहत भरी खबर है। 1380 पदों के लिए 1180 ने ही आवेदन किया था। उसमें भी 720 काउंसिलिंग में शामिल हुए और 114 ने प्रत्यावेदन किया। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो 720 का चयन हो जाए और 114 की शिकायत सही निकले तो सभी के चयन के बाद भी 834 ही हो पाते हैं और ऐसी हालत में 554 पद रिक्त रह जाएंगे। जानकारों का कहना है कि इस हिसाब से सभी वर्गो की मेरिट गिरने की संभावना है।
भीड़ में पांच महिलाएं हुईं बेहोश
डायट में काउंसिलिंग के दौैरान पांच महिलाएं बेहोश हो गईं। तेज धूप के चलते भरखनी से आई कांती गिर गई। बघौली की रेखा, सिविल लाइन की प्रीती, अहिरोरी की रामसुखी व संडीला से आई राधा तेज धूप के चलते गश खाकर गिर गई। वहीं पीने का पानी भी कम पड़ गया। टैंकर खड़ा कराया गया था लेकिन उसका पानी गर्म हो जाने से किसी ने हाथ तक नहीं लगाया।
Surya
Out too the been like hard off. Improve enquire welcome own beloved matters her. As insipidity so mr unsatiable increasing attachment motionless cultivated. Addition mr husbands unpacked occasion he.
0 comments:
Post a Comment