+10 344 123 64 77

Friday, May 3, 2013

अलग-अलग सड़क हादसों में एक मजदूर की मौत हो गई,

हरदोई/शाहाबाद। अलग-अलग सड़क हादसों में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए, जबकि शाहाबाद क्षेत्र में बीती रात दक्षिणी दुर्गा देवी मंदिर के पुजारी की सदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बेहटा गोकुल क्षेत्र के ग्राम मियापुर के पास मजदूर सड़क पर पैचवर्क का कार्य कर रहे थे। इसी बीच एक ट्रक शाहाबाद की ओर से और स्कार्पियो आ गई। मजदूर अमरू (28) पुत्र मो. रज्जाक निवासी गांव ग्वासी थाना केनगर जिला पुरनिया, बिहार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। उधर, शहर कोतवाली क्षेत्र के डीएम चौराहे के पास शाहजहांपुर रोड़ पर दो बाइक आपस में टकरा गई। इससे बाइक सवार बेहटागोकुल निवासी राम सिंह (85) पुत्र गंगादीन और उसका पुत्र परवेज (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के आने का इंतजार करती रही। 
एंबुलेंस आने तक आधे घंटे तक दोनों घायल सड़क पर तड़पते रहे और जब एंबुलेंस आई तब अस्पताल लेकर गए। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई। उधर, शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बीती रात दक्षिणी दुर्गा देवी मंदिर के पुजारी की सदिग्ध हालात में मौत हो गई। बिलग्राम क्षेत्र के गांव सांप खेड़ा निवासी रामसेवक (60) पिछले 20 साल से शाहाबाद क्षेत्र के फतेहपुर गयंद व कठमा के बीच स्थित दुर्गा मंदिर पर पुजारी थे। गुरुवार की रात को वह भजन पूजन करके मंदिर परिसर में बने कमरे में जाकर लेट गए। सुबह जब भक्त देवी दर्शन को मंदिर पर आए तो उन्हें वहां पुजारी नहीं दिखाई दिया। 
परिसर के अंदर जाकर देखने पर कमरे की कुंडी टूटी पाई गई। जब लोगों ने कमरे मेें प्रवेश किया तो पुजारी का शव तख्त के नीचे पड़ा था। पुजारी की आंख के नीचे गहरा घाव था, जिससे खून बह रहा था। सूचना पर एसआई आरपी सोनकर मौके पर पहुुंचे और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। इधर, पिता की मौैत की सूचना मिलते ही पुत्र अनुज मंदिर आया। परिजनों ने भी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। कोतवाल ने बताया पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इंसेट---
घर बुलाकर किया बांके से हमला, घायल
सुरसा। क्षेत्र के गांव कैरमेरमजरा भटेउरा में जमीनी विवाद को लेकर तीन भाइयों ने मिलकर पातीराम को बांकाव लोेहे की राड़ मारकर घायल कर दिया। गांव कैरमेर मजरा भटेऊरा निवासी पातीराम पुत्र प्यारेलाल की जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही जोगेंद्र व उनके दो भाई जसवंत व जय सिंह से रंजिश चल रही है। बीती रात पातीराम घर में खाना खा रहे थे, तभी जसवंत पहुंचा और जरूरी काम का हवाला देकर पातीराम को घर ले गया। पातीराम जैसे ही घर के अंदर पहुंचा, वहां पर पहले से ही जसवंत के भाई जय सिंह व जोगेंद्र मौजूद थे। अचानक जय सिंह व जोेगेंद्र ने बांका व जसवंत ने लोहे की राड़ उठा ली और तीनों भाई पातीराम को मारने लगे। इस दौरान गांव के लोगों के आने पर तीनों भाई भाग गए। घटना मेें पातीराम के सिर पर चोटें आई। पातीराम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। एसओ सतेंद्र सिंह ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment