+10 344 123 64 77

Friday, May 3, 2013

मंच तैयार, अब डांस हरदोई डांस

हरदोई। पहली बार जिले के लिए वह पल आ रहा है जब जिलेवासी अमर उजाला उत्सव का दीप आगाज देखेंगे। बहरहाल कुछ घंटों के बाद ही विक्टोरिया हाल के प्रांगण में लोकगीतों की स्वर लहरियां समां में गूंजने लगेंगी, तो जिले के बाशिंदे भी अपना तनाव, अवसाद भूल आनंद का रसास्वादन कर सकेंगे। 
जिसका पिछले काफ ी दिनों से इंतजार किया जा रहा था और तैयारियों का दौर चलाया जा रहा था, वह पल अब कुछ घंटों के फासले दूर ही रह गया है। विक्टोरिया हाल में मोहित ब्र्रजवासी की सरस्वती वंदना के साथ ही अमर उजाला उत्सव का आगाज हो जाएगा। उद्घाटन के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री नितिन अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि डीएम एके द्विवेदी व एसपी गोविंद अग्रवाल मौजूद रहेंगे। अमर उजाला उत्सव आयोजन समिति का कहना है कि आज के मनुष्य के अंदर भागमभाग भरी जिंदगी से नीरसता बढ़ती जा रही जिसको कम करने को ऐसे महोत्सवों की जरूरतें बढ़ गई है। उधर, उत्सव को लेकर गायन व डांस प्रतिभागियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद तीन दिनों के कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार कर दी गई है।
समिति सदस्यों का साफ कहना है कि गायन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को समापन पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा। कुछ ऐसी ही योजना डांस को लेकर भी बनाई गई हैं। चार मई को गायन की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिभागियों की लंबी लाइन में से चुनिंदा कलाकारों को चयनित करने को जिले के कलाकारों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसका निर्वहन करने के बाद मनोज अग्रवाल व सुनील त्रिवेदी की टीम द्वारा 19 कलाकारों को चयनित किया गया। जिनको चार मई की शाम को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा। इस बाबत सुनील त्रिवेदी ने बताया कि दो वर्गों में होने वाली गायन प्रतियोगिता को लेक र 19 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। 
सीनियर में नौ एवं जूनियर वर्ग में 10 का चयन किया गया। इनकी प्रतिभा चार मई को होने वाले कार्यक्रम में सभी के सामने आ जाएगी। इसके बाद इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालों को ही पांच मई को बेस्ट परफार्मेंस देने का मौका मिलेगा। डांस प्रतियोगिता को संपन्न कराने का जिम्मा लेने वाले नटराज कला अकादमी के अतुल अवस्थी ने भी ऐसी ही रणनीति तैयार की है। उन्होंने बताया कि चयनित प्रतिभागियों में से तीन मई को तो मुख्य आयोजन होगा ही, इसके अलावा चार व पांच मई को भी बेहतरीन प्रदर्शन करवाए जाएंगे। 
इंसेट---
अवधी, लोकगीतों का भी ले सकेंगे लुत्फ
हरदोई। समापन पर भी कार्यक्रमों की झड़ी लगने वाली है। जिलेवासी न सिर्फ डांस व गीतों पर झूमते नजर आएंगे, बल्कि दर्शक अवधी व लोकगीतों का भरपूर आनंद ले सकेंगे। अवधी व लोकगीतों को लेकर लखनऊ से वंदना गुप्ता आकर अपना बेस्ट परफार्मेंस पेश करेंगी। सुनील त्रिवेदी ने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। गायन प्रतियोगिता चार मई को होगी, पर पांच मई को लखनऊ से आने वाली वंदना गुप्ता अवधी व लोकगीतों को जिले की जनता के समक्ष पेश कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएगी। इसके अलावा जिले के मनोज अग्रवाल भी अपनी प्रस्तुति देंगे। सुनील त्रिवेदी भी प्रतिभा को उजागर करेंगेे। 
इंसेट--- 
आज के कार्यक्रम 
मेला शुभारंभ-सुबह 11 बजे, मेहंदी प्रतियोगिता-शाम 4 बजे से, उद्घाटन-शाम 5 बजे राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा, नृत्य प्रतियोगिता-शाम छह बजे से
इंसेट--- 
‘सारी तैयारियां पूर्ण हैं, बस कलाकारों के मंच पर उतरने की देरी है। सारे प्रतिभागियों को अपने गाने की एक सीडी और उस सीडी में केवल एक ही गाना रखने की हिदायत दी गई है। प्रतिभागी की लापरवाही पर उनका नाम भी काटा जा सकता है।’ अतुल अवस्थी, नटराज नृत्य कला अकादमी
इंसेट---
‘अपनी खबरों की विश्वसनीयता से अमर उजाला पूर्व से ही लोगों के बीच अपना भरोसा जमा चुका था, वहीं जिले के कलाकारों को मंच देकर उसने अपना भरोसा और कायम किया है। उम्मीद है कि हर वर्ष अमर उजाला की तरफ से ऐसे आयोजन होते रहेंगे।’ पल्लव सिंह
इंसेट---
‘बहुत ज्यादा संख्या में तीनों प्रतियोगिताओं के लिए इंट्रियां प्राप्त हो रही है। मेहंदी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मेहंदी का कोन एवं अल्पना वाले प्रतिभागियों को रंग साथ में लाना होगा, जबकि बेबी शो में बच्चे के साथ मां को भी कुछ तैयारियां करके आना होगा। बच्चे के पोषण के संबंध में मां से निर्णायक समिति द्वारा प्रश्न पूछे जा सकते हैं।’ अपूर्व महेश्वरी
इंसेट---
‘अंर्तध्वनि संस्था पिछले 13 वर्षों से जिले में गायक कलाकारों को तरासने का काम करती आई है। उन्हें बड़ी खुशी हुई कि जब उन्हें पता चला कि अमर उजाला कलाकारों को भी एक मंच प्रदान करने वाला है। वह अमर उजाला के साथ हैं और आशा करते हैं कि आने वाले वर्षों में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।’ मनोज अग्रवाल 
इंसेट---
‘अमर उजाला की महाचौपाल व कार्यक्रमों को लेकर युवाओं में काफी क्र्रेज है। आडीशन खत्म होने के बाद भी लोगों का प्रतियोगिता में शामिल करवाने की मांग की जा रही है। इसका सीधा मतलब यह है कि कार्यक्रम की शुरुआत होने से पहले ही उसकी सफलता का पूरा प्रमाण हम सभी को मिल गया है।’ सुनील त्रिवेदी
इंसेट--- 
एक प्रमुख, चार प्रधान भी होंगे सम्मानित
हरदोई। अमर उजाला महाचौपाल के मंच पर एक प्रमुख व चार प्रधानों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें सुरसा क्षेत्र पंचायत संजय मिश्रा, कामीपुर के प्रधान रामलखन, कलौली की प्रधान मधुलिका सिंह, मझरेता के प्रधान भन्नू सिंह को पंचायतीराज सशक्तीकरण के तहत बेहतर काम करने एवं मनरेगा में जिले में सबसे बेहतरीन काम करने वाले लालपालपुर के प्रधान अमरेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा। कलौली की प्रधान मधुलिका को चार मई तो शेष क्षेत्र प्रमुख व प्रधान तीन मई को सम्मानित किए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment