+10 344 123 64 77

Friday, May 3, 2013

हरदोई। पहली बार जिले के लिए वह पल आ रहा है जब जिलेवासी अमर उजाला उत्सव का दीप आगाज देखेंगे। बहरहाल कुछ घंटों के बाद ही विक्टोरिया हाल के प्रांगण में लोकगीतों की स्वर लहरियां समां में गूंजने लगेंगी, तो जिले के बाशिंदे भी अपना तनाव, अवसाद भूल आनंद का रसास्वादन कर सकेंगे। 
जिसका पिछले काफ ी दिनों से इंतजार किया जा रहा था और तैयारियों का दौर चलाया जा रहा था, वह पल अब कुछ घंटों के फासले दूर ही रह गया है। विक्टोरिया हाल में मोहित ब्र्रजवासी की सरस्वती वंदना के साथ ही अमर उजाला उत्सव का आगाज हो जाएगा। उद्घाटन के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री नितिन अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि डीएम एके द्विवेदी व एसपी गोविंद अग्रवाल मौजूद रहेंगे। अमर उजाला उत्सव आयोजन समिति का कहना है कि आज के मनुष्य के अंदर भागमभाग भरी जिंदगी से नीरसता बढ़ती जा रही जिसको कम करने को ऐसे महोत्सवों की जरूरतें बढ़ गई है। उधर, उत्सव को लेकर गायन व डांस प्रतिभागियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद तीन दिनों के कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार कर दी गई है।
समिति सदस्यों का साफ कहना है कि गायन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को समापन पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा। कुछ ऐसी ही योजना डांस को लेकर भी बनाई गई हैं। चार मई को गायन की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिभागियों की लंबी लाइन में से चुनिंदा कलाकारों को चयनित करने को जिले के कलाकारों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसका निर्वहन करने के बाद मनोज अग्रवाल व सुनील त्रिवेदी की टीम द्वारा 19 कलाकारों को चयनित किया गया। जिनको चार मई की शाम को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा। इस बाबत सुनील त्रिवेदी ने बताया कि दो वर्गों में होने वाली गायन प्रतियोगिता को लेक र 19 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। 
सीनियर में नौ एवं जूनियर वर्ग में 10 का चयन किया गया। इनकी प्रतिभा चार मई को होने वाले कार्यक्रम में सभी के सामने आ जाएगी। इसके बाद इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालों को ही पांच मई को बेस्ट परफार्मेंस देने का मौका मिलेगा। डांस प्रतियोगिता को संपन्न कराने का जिम्मा लेने वाले नटराज कला अकादमी के अतुल अवस्थी ने भी ऐसी ही रणनीति तैयार की है। उन्होंने बताया कि चयनित प्रतिभागियों में से तीन मई को तो मुख्य आयोजन होगा ही, इसके अलावा चार व पांच मई को भी बेहतरीन प्रदर्शन करवाए जाएंगे। 
इंसेट---
अवधी, लोकगीतों का भी ले सकेंगे लुत्फ
हरदोई। समापन पर भी कार्यक्रमों की झड़ी लगने वाली है। जिलेवासी न सिर्फ डांस व गीतों पर झूमते नजर आएंगे, बल्कि दर्शक अवधी व लोकगीतों का भरपूर आनंद ले सकेंगे। अवधी व लोकगीतों को लेकर लखनऊ से वंदना गुप्ता आकर अपना बेस्ट परफार्मेंस पेश करेंगी। सुनील त्रिवेदी ने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। गायन प्रतियोगिता चार मई को होगी, पर पांच मई को लखनऊ से आने वाली वंदना गुप्ता अवधी व लोकगीतों को जिले की जनता के समक्ष पेश कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएगी। इसके अलावा जिले के मनोज अग्रवाल भी अपनी प्रस्तुति देंगे। सुनील त्रिवेदी भी प्रतिभा को उजागर करेंगेे। 
इंसेट--- 
आज के कार्यक्रम 
मेला शुभारंभ-सुबह 11 बजे, मेहंदी प्रतियोगिता-शाम 4 बजे से, उद्घाटन-शाम 5 बजे राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा, नृत्य प्रतियोगिता-शाम छह बजे से
इंसेट--- 
‘सारी तैयारियां पूर्ण हैं, बस कलाकारों के मंच पर उतरने की देरी है। सारे प्रतिभागियों को अपने गाने की एक सीडी और उस सीडी में केवल एक ही गाना रखने की हिदायत दी गई है। प्रतिभागी की लापरवाही पर उनका नाम भी काटा जा सकता है।’ अतुल अवस्थी, नटराज नृत्य कला अकादमी
इंसेट---
‘अपनी खबरों की विश्वसनीयता से अमर उजाला पूर्व से ही लोगों के बीच अपना भरोसा जमा चुका था, वहीं जिले के कलाकारों को मंच देकर उसने अपना भरोसा और कायम किया है। उम्मीद है कि हर वर्ष अमर उजाला की तरफ से ऐसे आयोजन होते रहेंगे।’ पल्लव सिंह
इंसेट---
‘बहुत ज्यादा संख्या में तीनों प्रतियोगिताओं के लिए इंट्रियां प्राप्त हो रही है। मेहंदी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मेहंदी का कोन एवं अल्पना वाले प्रतिभागियों को रंग साथ में लाना होगा, जबकि बेबी शो में बच्चे के साथ मां को भी कुछ तैयारियां करके आना होगा। बच्चे के पोषण के संबंध में मां से निर्णायक समिति द्वारा प्रश्न पूछे जा सकते हैं।’ अपूर्व महेश्वरी
इंसेट---
‘अंर्तध्वनि संस्था पिछले 13 वर्षों से जिले में गायक कलाकारों को तरासने का काम करती आई है। उन्हें बड़ी खुशी हुई कि जब उन्हें पता चला कि अमर उजाला कलाकारों को भी एक मंच प्रदान करने वाला है। वह अमर उजाला के साथ हैं और आशा करते हैं कि आने वाले वर्षों में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।’ मनोज अग्रवाल 
इंसेट---
‘अमर उजाला की महाचौपाल व कार्यक्रमों को लेकर युवाओं में काफी क्र्रेज है। आडीशन खत्म होने के बाद भी लोगों का प्रतियोगिता में शामिल करवाने की मांग की जा रही है। इसका सीधा मतलब यह है कि कार्यक्रम की शुरुआत होने से पहले ही उसकी सफलता का पूरा प्रमाण हम सभी को मिल गया है।’ सुनील त्रिवेदी
इंसेट--- 
एक प्रमुख, चार प्रधान भी होंगे सम्मानित
हरदोई। अमर उजाला महाचौपाल के मंच पर एक प्रमुख व चार प्रधानों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें सुरसा क्षेत्र पंचायत संजय मिश्रा, कामीपुर के प्रधान रामलखन, कलौली की प्रधान मधुलिका सिंह, मझरेता के प्रधान भन्नू सिंह को पंचायतीराज सशक्तीकरण के तहत बेहतर काम करने एवं मनरेगा में जिले में सबसे बेहतरीन काम करने वाले लालपालपुर के प्रधान अमरेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा। कलौली की प्रधान मधुलिका को चार मई तो शेष क्षेत्र प्रमुख व प्रधान तीन मई को सम्मानित किए जाएंगे।
हरदोई/शाहाबाद। अलग-अलग सड़क हादसों में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए, जबकि शाहाबाद क्षेत्र में बीती रात दक्षिणी दुर्गा देवी मंदिर के पुजारी की सदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बेहटा गोकुल क्षेत्र के ग्राम मियापुर के पास मजदूर सड़क पर पैचवर्क का कार्य कर रहे थे। इसी बीच एक ट्रक शाहाबाद की ओर से और स्कार्पियो आ गई। मजदूर अमरू (28) पुत्र मो. रज्जाक निवासी गांव ग्वासी थाना केनगर जिला पुरनिया, बिहार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। उधर, शहर कोतवाली क्षेत्र के डीएम चौराहे के पास शाहजहांपुर रोड़ पर दो बाइक आपस में टकरा गई। इससे बाइक सवार बेहटागोकुल निवासी राम सिंह (85) पुत्र गंगादीन और उसका पुत्र परवेज (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के आने का इंतजार करती रही। 
एंबुलेंस आने तक आधे घंटे तक दोनों घायल सड़क पर तड़पते रहे और जब एंबुलेंस आई तब अस्पताल लेकर गए। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई। उधर, शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बीती रात दक्षिणी दुर्गा देवी मंदिर के पुजारी की सदिग्ध हालात में मौत हो गई। बिलग्राम क्षेत्र के गांव सांप खेड़ा निवासी रामसेवक (60) पिछले 20 साल से शाहाबाद क्षेत्र के फतेहपुर गयंद व कठमा के बीच स्थित दुर्गा मंदिर पर पुजारी थे। गुरुवार की रात को वह भजन पूजन करके मंदिर परिसर में बने कमरे में जाकर लेट गए। सुबह जब भक्त देवी दर्शन को मंदिर पर आए तो उन्हें वहां पुजारी नहीं दिखाई दिया। 
परिसर के अंदर जाकर देखने पर कमरे की कुंडी टूटी पाई गई। जब लोगों ने कमरे मेें प्रवेश किया तो पुजारी का शव तख्त के नीचे पड़ा था। पुजारी की आंख के नीचे गहरा घाव था, जिससे खून बह रहा था। सूचना पर एसआई आरपी सोनकर मौके पर पहुुंचे और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। इधर, पिता की मौैत की सूचना मिलते ही पुत्र अनुज मंदिर आया। परिजनों ने भी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। कोतवाल ने बताया पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इंसेट---
घर बुलाकर किया बांके से हमला, घायल
सुरसा। क्षेत्र के गांव कैरमेरमजरा भटेउरा में जमीनी विवाद को लेकर तीन भाइयों ने मिलकर पातीराम को बांकाव लोेहे की राड़ मारकर घायल कर दिया। गांव कैरमेर मजरा भटेऊरा निवासी पातीराम पुत्र प्यारेलाल की जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही जोगेंद्र व उनके दो भाई जसवंत व जय सिंह से रंजिश चल रही है। बीती रात पातीराम घर में खाना खा रहे थे, तभी जसवंत पहुंचा और जरूरी काम का हवाला देकर पातीराम को घर ले गया। पातीराम जैसे ही घर के अंदर पहुंचा, वहां पर पहले से ही जसवंत के भाई जय सिंह व जोगेंद्र मौजूद थे। अचानक जय सिंह व जोेगेंद्र ने बांका व जसवंत ने लोहे की राड़ उठा ली और तीनों भाई पातीराम को मारने लगे। इस दौरान गांव के लोगों के आने पर तीनों भाई भाग गए। घटना मेें पातीराम के सिर पर चोटें आई। पातीराम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। एसओ सतेंद्र सिंह ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
 सड़कों पर फैले अतिक्रमण से लग रहे जाम की समस्या के निस्तारण को शहर में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को जिंदपीर चौराहे से रेलवेगंज तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके चलते पटरी दुकानदारों से लेकर सड़क के फुटपाथ पर कब्जा जमाए लोगों में हड़कंप मच गया।
सिटी मजिस्ट्रेट शिवरतन लाल वर्मा एवं पालिका ईओ संजय मिश्रा के निर्देशन में पालिका का बुलडोजर शुक्रवार को खूब गरजा और कई अतिक्रमण ढहा दिए। करीब एक दर्जन लोगों से 21 हजार जुर्माना भी वसूल किया गया। ज्ञात हो कि शहर की लगभग सभी सड़कों पर अतिक्रमण है, जिससे यातायात सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा है। जिसको लेकर शहर में पिछले कुछ दिनों से नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोगों में खलबली मची हुई है। शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट शिवरतनलाल वर्मा तथा पालिका ईओ संजय मिश्र के निर्देशन में पालिका की अतिक्रमण हटाओ टीम द्वारा जिंदपीर चौराहे से रेलवेगंज तक अतिक्रमण हटवाया गया।
इस दौरान दुकानों के बाहर फुटपाथ तक सामान फैलाए रखने वालों पर जुर्माना किया गया और कइयों का सामान भी जब्त कर लिया। पालिका ने करीब 21 हजार रुपयेे का जुर्माना वसूला है। वहीं कई दुकानदार तो पालिका का बुलडोजर देखते ही दुकान उठाकर भाग गए। अभियान के दौरान लोगों में अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस बाबत ईओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता रहेगा। घंटाघर रोड पर बसे ंखड़ी कर यातायात को अवरोधित करने वालों पर जुर्माना कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

Thursday, May 2, 2013


नगर पालिका परिषद के क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का जवाब देने के लिए नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा अध्यक्ष मीना अग्रवाल के प्रतिनिधि उमेश अग्रवाल बुधवार को जागरण कार्यालय में मौजूद रहे। दोपहर 12 से एक बजे तक बड़ी संख्या में लोगों ने फोन कर अपनी-अपनी समस्याओं के संबंध में पूछा। इनमें से कुछ प्रश्न उत्तर यहां प्रकाशित किए जा रहे हैं।
प्रश्न : शहर के कई मार्गो का उच्चीकरण हो गया है। इसके कारण फुटपाथ काफी नीचे हो गए हैं। इस समस्या का निदान करने के लिए नगर पालिका की क्या योजना है?
अखिल गुप्ता, लक्ष्मीपुरवा
उत्तर : मार्ग के उच्चीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग ने कराया है। फिर भी नगर पालिका परिषद ने ऐसे मार्गो का चिह्नीकरण कर लिया है जहां फुटपाथ काफी नीचे हो गए हैं। अगले एक से डेढ़ माह में फुटपाथों को ऊंचा करने का कार्य नगर पालिका परिषद शुरू करा देगा।
प्रश्न : सुबह और शाम के समय पेयजल आपूर्ति तो की जाती है, लेकिन पानी काफी धीमा आता है। इसके लिए क्या किया जा रहा है? संजय गुप्ता, सरायथोक
जवाब : पिछले दो-तीन दिनों से यह परेशानी संज्ञान में आई है। पर्याप्त बिजली न मिल पाने के कारण पानी की टंकियां पूरी नहीं भर पाती, जिसके कारण तेज गति से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाती। जल्द ही यह व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।
प्रश्न : ऊंचाथोक में कुछ लोग बिना कनेक्शन लिए ही पेयजल की आपूर्ति लेते हैं। ऐसे लोगों को रोकने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है? विश्वनाथ द्विवेदी, ऊंचाथोक
जवाब : ऊंचाथोक में पेयजल की स्थिति काफी अच्छी है। यहां पेयजल आपूर्ति के लिए एक अलग पंप हाउस बना दिया गया है। जिन लोगों ने कनेक्शन नहीं लिए हैं वे कनेक्शन करा लें तो बेहतर होगा। बाद में विधिक और जुर्माने की कार्रवाई नगर पालिका की ओर से की जाएगी।
प्रश्न : पिछले कुछ दिनों से दोपहर तक शहर के कूड़ादानों में कूड़ा पड़ा रहता है, जबकि नियमत: सुबह दस बजे कूड़ा हर हाल में हट जाना चाहिए। इस बारे में नगर पालिका का क्या कहना है?
शरद गुप्ता, आवास विकास कालोनी
जवाब : आम तौर पर सुबह दस बजे तक कूड़ा हटवा लिया जाता है। पिछले कुछ दिनों से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है इसमें नगर पालिका के सभी वाहन और कर्मचारी भी चले जाते हैं जिसके कारण कुछ जगहों पर कूड़ा दोपहर बाद उठता है।
प्रश्न : नगर पालिका अतिक्रमण हटाने में भेदभाव क्यों करता है। सभी को एक समान मान कर अतिक्रमण क्यों नहीं हटवाया जाता?
राधेश्याम कपूर, सिनेमा रोड
जवाब : अतिक्रमण हटाने में कोई भेदभाव नहीं किया जाता। मेरी अपील है कि लोग एक दूसरे को देख कर अतिक्रमण न करें, बल्कि खुद ही अपने-अपने अतिक्रमण हटा लें। किसी एक आदमी के अतिक्रमण न हटाने का प्रभाव पूरे अभियान पर पड़ता है।
प्रश्न : अतिक्रमण हटाओ अभियान में किन दुकानों को हटाया जा रहा है। कहां तक दुकान लगें जो अतिक्रमण न माना जाए?
संजय कुमार, लक्ष्मीपुरवा
जवाब : सड़क किनारे नाली के पहले तक लगी दुकानों को नहीं हटवाया जा रहा है। सड़क और नाली के बीच किसी भी हाल में अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। अतिक्रमण हटने पर शहर साफ सुथरा लगता है और सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए।
प्रश्न : मेरा घर दो कमरों का है, लेकिन हाउस टैक्स के लिए पांच हजार रुपये का नोटिस भेज दिया गया जो कि गलत है। अब क्या करूं? सुधा तिवारी, चंदीपुरवा
जवाब : किसी भी कार्य दिवस में नगर पालिका परिषद आकर अधिशासी अधिकारी से मिलें। अगर टैक्स का निर्धारण गलत हो गया है तो उसे सही कर दिया जाएगा।

 बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य जैसे जैसे गति पकड़ रहा है। नए नए मामले सामने आ रहे हैं। इंटर भौतिक विज्ञान की उत्तर पुस्तिका में एक परीक्षार्थी ने सौ का नोट रख दिया। गुरु जी ने अंक दिए या नहीं लेकिन पूरी टोली की चाय जरूर आ गई।
बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में रुपये निकलना, गुरु जी पास करने की अपील करना आदि काफी पुराना है। हर साल नए नए मामले सामने आते हैं। कहीं कोई गाना लिखता है तो कहीं कोई दिल का हाल सुना देता है। 26 अप्रैल से शुरू हुए मूल्यांकन कार्य अभी गति नहीं पकड़ पा रहा था, लेकिन मामले सामने आने लगे हैं। बुधवार को राजकीय इंटर कालेज मूल्यांकन केंद्र पर टोली नंबर 40 में भौतिक विज्ञान की उत्तर पुस्तिका में 100 का नोट निकला। सूत्रों के अनुसार परीक्षार्थी ने लिखा था कि उसे अनुमान है कि उसके दो या तीन अंक कम हो सकते हैं ऐसे में गुरु जी सेवा स्वीकार कर उसके ऊपर दया करें। परीक्षार्थी ने नोट को चिपकाया था। वह पास होगा या नहीं यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का चाय नाश्ता जरूर हो गया। उपनियंत्रक सियाराम निर्मल ने इस बात से इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि यह उनकी जानकारी में नहीं है। किसी उत्तर पुस्तिका में रुपये आदि निकलते हैं तो उन्हें सीज करवा दिया जाता है।

Wednesday, May 1, 2013


Few lines for HARDOI:-

Wo shahid park ki shaan,
Wo Kotwali ki jaam,

Wo police line ki hawa,
Wo Siyaram ki tikki ka tawa,

Wo saam bade chaurahe par ki 
Wo coaching Rajeev sìr ke,

Wo Bhola k samose,
Wo Lakhan wale k dose,

Wo Baba Mandir ka crowd,
Wo HARDOI ka proud,

Wo GIC k bande,
Wo Company Garden ki dhandhe,

wo dosto ki baten,
aisi hain kuch humari HARDOI ki yadein.

हरदोई, कार्यालय संवाददाता: परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशक चयन प्रक्रिया के लिए आवेदकों की काउंसिलिंग कराई गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार शाम तक 720 आवेदकों की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान भारी भीड़ के चलते इंतजाम कम पड़ गई और पूरे गहमा गहमी रही।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला, स्वास्थ्य शिक्षा व कंप्यूटर आदि के लिए 460-460-460 अनुदेशकों की कुल 1380 नियुक्ति होनी है। आनलाइन आवेदन प्रक्रिया में मेरिट में स्थान पाने वाले आवेदकों की डायट में काउंसलिंग कराई गई। जिसके लिए 14 काउंटर बनाए गए थे, एक शिकायत प्रकोष्ठ का काउंटर बनाया गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनोद कनौजिया ने बताया कि काउंसलिंग में कला शिक्षा में सामान्य के 110,पिछड़ा वर्ग के 71 व अनुसूचित जाति के 28। शारीरिक शिक्षा में सामान्य के 29, पिछड़ा वर्ग के 65, अनुसूचित जाति के 26। कंप्यूटर में सामान्य के 28, पिछड़ा वर्ग के 15 व अनुसूचित जाति के छह। गृह शिल्प में सामान्य के 53, पिछड़ा वर्ग के 18 और अनुसूचित जाति के 18। उद्यान विज्ञान में सामान्य के 10 और कृषि में सामान्य के 26, पिछड़ा वर्ग के 14 व अनुसूचित जाति के 13 आवेदकों ने भाग लिया। वहीं काउंसिलिंग को लेकर सुबह से ही भारी भीड़ जमा रही।
114 ने शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज कराई शिकायत
मेरिट और चयन सूची को लेकर पूरे दिन बवाल होता रहा। ऐसे बहुत से आवेदक आए जिनकी मेरिट अधिक थी और उनसे नीचे वालों का सूची में नाम था। कुछ ने तो हंगामा भी काटा। बाद में उन्हें शिकायत प्रकोष्ठ में प्रत्यावेदन करने की बात कहकर समझाया गया। शिकायत प्रकोष्ठ में ऐसे 114 ने शिकायत दर्ज कराई।
..तो अभी और गिरेगी मेरिट
अनुदेशक चयन प्रक्रिया में कुछ अंकों से पीछे रहे आवेदकों के लिए कम उपस्थिति राहत भरी खबर है। 1380 पदों के लिए 1180 ने ही आवेदन किया था। उसमें भी 720 काउंसिलिंग में शामिल हुए और 114 ने प्रत्यावेदन किया। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो 720 का चयन हो जाए और 114 की शिकायत सही निकले तो सभी के चयन के बाद भी 834 ही हो पाते हैं और ऐसी हालत में 554 पद रिक्त रह जाएंगे। जानकारों का कहना है कि इस हिसाब से सभी वर्गो की मेरिट गिरने की संभावना है।
भीड़ में पांच महिलाएं हुईं बेहोश
डायट में काउंसिलिंग के दौैरान पांच महिलाएं बेहोश हो गईं। तेज धूप के चलते भरखनी से आई कांती गिर गई। बघौली की रेखा, सिविल लाइन की प्रीती, अहिरोरी की रामसुखी व संडीला से आई राधा तेज धूप के चलते गश खाकर गिर गई। वहीं पीने का पानी भी कम पड़ गया। टैंकर खड़ा कराया गया था लेकिन उसका पानी गर्म हो जाने से किसी ने हाथ तक नहीं लगाया।

हरदोई। मौसम के तीखे तेवरों से बुधवार को पारा एक डिग्री और चढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। ऐसे में लोगों को आसमान से आग बरसने जैसा अहसास होने लगा है। मौसम के तेवर यूं ही जारी रहे, तो इस बार में तापमान का स्तर नए रिकार्ड बनाकर लोगों को काफी परेशान कर सकता है। 
गर्मी बढ़ने के साथ ही पारा चढ़ना शुरू हो गया। इससे हैंडपंपों से सांय-सांय की आवाज आने के साथ ही पानी की उपलब्धता पर असर पड़ने लगा है। तालाब एवं पोखरों के सूखने के साथ ही पशु-पक्षी भी पेयजल के लिए बेहाल हो रहे हैं। किसानों को पालतू जानवरों के पेयजल के लिए विशेष प्रबंध करने पड़ रहे हैं। आज तेज धूप के चलते भीषण गर्मी का अहसास हुआ, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। जब हवा ने अपने तेवर कड़क कर लिए, तो लोग खासे परेशान नजर आए। इस दौरान कोई गन्ने के ठेले के पास तो कोई कोल्डड्रिंक की दुकान के पास नजर आने लगा। 
हर कोई गर्मी से निजात पाने को गला तर कर रहा था। वहीं गर्म हवाओं से लोगों के चेहरों की रंगत उड़ी रही। ऐसे में दोपहर के समय में सड़कों पर सन्नाटे का माहौल बन गया, क्योंकि लोगों को धूप में बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही और जो लोग जरूरी काम से बाहर निकल रहे, वह धूप और लपट से बचने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं। गर्मी के अहसास से पसीना-पसीना रहे लोगाें को शाम के समय में भी कोई खास राहत नहीं मिल पाई। पंखे गर्म हवा फें क रहे हैं। मौसम वेधशाला के प्रभारी जयशंकर मिश्र ने बताया कि तेज धूप के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है। 
आज तापमान का अधिक तम स्तर 41.0 एवं न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि हवाएं भी गति पकड़े हुए हैं, जिससे लपट के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। आज पछुआ हवाओं की गति 7 किलो मीटर प्रतिघंटा के आसपास रही। मौसम के तेवरों से ऐसा लग रहा कि आने वाले दिनों में तापमान का स्तर और भी बढ़ेगा, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी परेशान होना पड़ेगा ।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की ब्लाक सुरसा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसरावां में ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी टीचरों ने काली पट्टी बांधकर प्रतिभाग किया। 
बैठक में ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर चंद्र वर्मा ने बताया कि 27 सूत्रीय मांग पत्र प्रांतीय नेतृत्व द्वारा सीएम को दिया गया, जिसमें एक जनवरी 06 के बाद पदोन्नत टीचरों को न्यूनतम 17,140 एवं 18,150 का वेतनमान देने, एक जनवरी 05 से लागू नई पेंशन नीति व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, पूर्व माध्यमिक कक्षाओं के लिए अलग पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद क ा गठन करने, हर संकुल केंद्र पर एक अतिरिक्त टीचर एवं एक कंप्यूटर टीचर का पद सृजित करने, टीचर पाल्यों को पूर्व की भांति 10 वेटेज अंक देने समेत कई मांगे की जा रही थी।
प्रदेश नेतृत्व के निर्णय को एक बार फिर से दोहराया गया और बताया कि मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से मनवाने को पूर्व माध्यमिक स्कूलों के सभी टीचर सभी पूर्व माध्यमिक स्कूलों में तालाबंदी कर दो व तीन मई तक बीएसए कार्यालय पर धरना देंगे। चार मई को कचहरी में धरना देकर सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को देंगे। इस पर भी सफलता न मिली तो तालाबंदी करते हुए सभी टीचर विस का घेराव नौ मई को करेंगे। इस मौके पर मंत्री तारकचंद, महेश वर्मा, रजनी मिश्रा और जगरूप प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे।